एनसीआर खबर डेस्क I आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर ने “सौरभ शॉपिंग कॉम्पलेक्स” दादरी फाटक के पास दादरी में एक जनसभा आयोजित की। इस जनसभा को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने संबोधित किया
संजय सिंह जी ने आज दादरी पालिका परिषद के चैयरमैन पद के लिए बलबीर सिंह नागर को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया और बोलते हुए कहा कि अब झाड़ू ही एकमात्र विकल्प है हम लोगो को झाड़ू के माध्यम पंचायत से लेकर संसद तक हर स्तर पर सफाई करनी है और अच्छे लोगो को चुनकर प्रतिनिधि बनाना है और आगे बताया कि योगी जी से प्रदेश तो संभल नही रहा है गोरखपुर में बच्चे मर रहे है और योगी जी केरल व गुजरात मे घूम रहे है
आशुतोष ने बलबीर नागर जी को जिताने की अपील की और बताया कि नोटबन्दी एवं जी एस टी से समाज का हर वर्ग परेशान है एवं केंद्र के मोदी जी के शासन से जनता ऊब चुकी है क्योंकि मोदी जी की सारी योजनाए 2022 में शुरू या समाप्त हो रही है लेकिन उनका कार्यकाल 2019 में ही समाप्त हो रहा है
पशिचिमी उत्तर प्रदेश जोन संयोजक सोमेंद्र ढाका ने गौतमबुद्ध नगर के जिला संयोजक नरेन्द्र यादव को जोन कार्यकारिणी का सदस्य एवं आगरा का प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की तथा गौतमबुद्ध नगर के नए जिला संयोजक का दायित्व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के पी सिंह राघव को दिया
आज की इस सभा मे कोंडली दिल्ली के विधयाक मनोज कुमार जी , पूर्वीदिल्ली के निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश कर्दम, पशिचिमी जोन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ छवि यादव, जोन सदस्य सविता शर्मा ने अपने विचार रखे
चैयरमैन पद के घोषित प्रत्याशी बलबीर नागर ने सभी अतिथियों को पगड़ी बांधकर तथा शॉल भेट कर स्वागत किया।मंच का संचालन जिला प्रवक्ता संजीव निगम एवं श्रीमती गीता भारद्वाज ने किया। यहाँ पर जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार भाटी ने भी अपने विचार रखे।सुखवीर आर्य,नीरपाल आर्य, प्रेमराज भगत भी मौजूद रहे व स्थानीय समस्याओ को सभी के सामने रखा ।
आज की इस सभा को आयोजित करने में विशेष योगदान दादरी प्रभारी परशुराम चौधरी जी का रहा। इस सभा मे जिला सचिव एम पी सिंह सुमन ने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार के कार्यो का उल्लेख किया ।जेवर प्रभारी डॉ सुंदर सिंह निर्मल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हाजी लाल मोहम्मद, राजकुमार प्रसाद,रामजी पांडेय जेवर से सुधादेवी, सुमित प्रधान, प्रशांत सिंह,केश राम प्रधान,राकेश प्रधान,शिवा बैसला, सौरभ नागर,दुष्यंत रकम भाटी,रमेश मावी,मोहित नागर,जितेंद्र नागर, चंद्रपाल कोरी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे
दादरी पालिका परिषद के चैयरमैन के लिए बलबीर सिंह नागर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी घोषित
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं