
एन सी आर खबर डेस्क I यूपी चुनाव में नॉएडा में बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थिति अब ख़तम हो गयी है . पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और यूपी बीजेपी में महासचिव पंकज सिंह को टिकट नोएडा से टिकेट दिया है. पंकज सिंह पिछले 13 वर्षों से युवा मोर्चा मे विभिन्न पदों पर एव उत्तर प्रदेश भाजपा के मंत्री व महामंत्री पद पर रहकर उत्तर प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष करते रहे है.
घोषणा होते ही समर्थको की शुरू हो गयी तैयारी “”हजूर आते आते बहुत देर कर दी “”
पंकज सिंह को लेकर बीजेपी कार्यक्रताओ में किस कद्र तैयारी थी इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की घोषणा के साथ ही व्हाट्स अप्प पर उनके समर्थन में सन्देश आने शुरू हो गए “हजूर आते आते बहुत देर कर दी ”
अब उनको जब नोएडा से टिकट मिल गया है तब तो उनकी जीत को लेकर उनके समर्थक आशावान है
विरोधियो ने उठाया परिवार का मुद्दा , समर्थको ने दिया जबाब
पंकज को टिकट मिलते ही उनकी आलोचना करने वाले बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप लगाने से भी नहीं चुके हालांकि उसका जबाब भी पंकज के समर्थको ने देना शुरू कर दिया है I
सोशल मीडिया पर मार्कंडेय पाण्डेय लिखते है “पंकज सिंह (सुपुत्र श्री राजनाथ सिंह) को नोयडा से टिकट देने से कई वामपंथी परिवारवाद का नाम लेकर छनछना रहे हैं। पंकज 10 साल से नीचले संगठन में काम कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर से राहुल, अखिलेश और डिम्पल की तरह नहीं आये हैं। ”