सोशल मीडिया पर छाया #boycottRaees, जानिये क्या है कारण ?

सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खां की नयी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है #boycottRaees के हैश टैग के साथ ही लोग विभिन्न कारण भी दे रहे है , ऐसे ही फेसबुक पर मनमोजी नाम से लिखने वाले व्यक्ति ने अपने प्रोफाइल पर जो कारण दिये है आप भी पढिये और फैसला कीजिये

1. बचाइए 150 से 1500 रुपये तक, वो भी घर बैठे बैठे।
2. अगर आप जवान हैं, और gf के साथ वक़्त बिताने के लिए फिल्म देखने जाते हैं तो support #boycottRaees ताकि आपको हॉल मिले खाली और आप बन जाओ मवाली
3. अगर आप जवान हैं और gf भी नहीं है तो better #boycottRaees एंड have 2 peg extra that day
4. अगर आप नौकरी पेशा शादीशुदा हैं तो बीवी को मत दिखाइए रईस, भारी पड़ सकती है क्योंकि ऐसी रिस्क। आपकी शराफत पे कसे जायेंगे ताने, दुनिया में हो जाओगे तुम बेगाने
5. अगर हो आप स्वीटु स्वीटु गर्ल, डोंट टेक हर्डल। तुम्हारा शाहरुख़ अब वो राज नहीं रहा, जिसपे तुम जान दिया करती थी। वो बन गया है अब खतरनाक गुंडा। मासूमो के खून का प्यासा..