पटियाला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को जीत हासिल हुई, तो पंजाब का मुख्यमंत्री इसी राज्य से होगा। केजरीवाल ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मंगलवार के बयान के बाद आए राजनीतिक भूचाल की सफाई में पटियाला में एक रैली में यह बात कही।
सिसोदिया ने मंगलवार को मोहाली और आनंदपुर साहिब में रैली के दौरान कहा था कि ‘पंजाब के लोगों को यह सोचकर आप को वोट देना चाहिए कि केजरीवाल अगले मुख्यमंत्री होंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई भी बने, यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि पंजाब की जनता से किए गए सभी वादे पूरे हों।
बता दें, सिसोदिया के बयान के बाद शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आप पर निशाना साधा था।पार्टियों ने कहा था कि राज्य के बाहर के व्यक्ति को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उतारने के आप के गुप्त एजेंडे का पर्दाफाश हो गया है।
‘आप’ ने बाद में कहा कि सिसोदिया के बयान को गलत समझा गया। पार्टी के जीतने की स्थिति में केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे।