आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह खुले मंच पर बहस की चुनौती को लेकर आमने सामने आ गए हैं। सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती पेश कर दी। इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर जवाब देते हुए बहस के लिए पंजाब यूनिट के चार नाम एचएस फूलका, जरनैल सिंह, भगवंत मान या फिर गुरप्रीत के नाम को बहस के लिए सुझाया। अरविंद के इस जवाब को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हार मानते हुए उन्हें बहस से भागने का आरोप लगा दिए।
अमरिंदर सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पंजाबी सामने से मुकाबला करना पसंद करते हैं न कि किसी के पीछे से… साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट के साथ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया कि उनका सामना नहीं कर सकते। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने फिर ट्वीट किया मैं किसी के पीछे नहीं छिप रहा सर। मैं राहुलजी और सोनियाजी से किसी भी समय बहस के लिए तैयार हूं। हमारी पंजाब यूनिट आपसे बहस के लिए तैयार है।