सेण्टर फॉर मीडिया एंड पब्लिक पोलसी ने शनिवार २२ अक्तूबर को दिल्ली में एक मीडिया कानक्लेव का आयोजन किया I जिसका विषय कश्मीर , आतंकवाद और मीडिया था I कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया से तरुण विजय . निधि कुलपति भूपेन्द्र चौबे , आकाश सोनी ,अशोक श्रीवास्तव शुजात बुखारी , सबा नकवी, सुशिल पंडित जैसे मीडिया के दिग्गज शामिल हुए I
होटल अशोक में दिन भर चले इस कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने की और संचालन आकाश सोनी ने किया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कश्मीर और आतंकवाद पर सरकार की लाइन को साफ़ करते हुए कहा की हम पुरे भारत को एक मानते है और बातचीत भारत के लोगो से ही कर सकते है I उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर भारतीय जवानो की विषम परिस्थितीयो में काम करने की जगह आतंकवादियोंके ही पक्ष को लिखने वाले बुधिजीवियो को इन्टलेक्चुअल आतंकवादी की संज्ञा दी I
अवार्ड वापसी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की उस समय अवार्ड वापसी करने का मन उनका भी था लेकिन उनके ज़मीर ने मना कर दिया क्योंकि वो अवार्ड उन्हें जब मिले थे तब उनको इतने लोग नहीं जानते थे और वो प्रसिद होने के खेल को खेलना नहीं चाह्ते थे
कार्यक्रम में सभी ने मीडिया के काम करने और उसकी सीमा तय करने पर भी अपने विचार रखे लेकिन वो सीमा कहाँ तक हो इस पर सभी के अलग अलग विचार रहे I ऐसे में भूपेन्द्र चौबे ने मीडिया को अपनी लाइन स्वयम तय करने की बात कही I
कार्यक्रम का समापन अशोक श्रीवास्तव के अध्यक्षीय भाषण के साथ हुआ I अशोक श्रीवास्तव में वहां आये मीडिया के छात्रो के लिए इस कान्केलेव को एक जरुरत बताया और ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी करने रहने की उम्मीद जताई