अश्लील मैसेज भेजने वाले को प्रेसिडेंट की बेटी ने फेसबुक पर किया बेनकाब, कहा-बेइज्जत करना जरूरी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेसी नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को एक शख्स ने फेसबुक पर बेहद अश्लील मैसेज भेजे। हालांकि, शर्मिष्ठा ने उस शख्स की पहचान फेसबुक पर न केवल सार्वजनिक की, बल्कि फटकार भी लगाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मिष्ठा ने फिलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
शर्मिष्ठा को गंदे मैसेज भेजने वाले इस शख्स का नाम पार्था मंडल है। वह पश्चिम बंगाल के नईहाटी का रहने वाला है। राष्ट्रपति की बेटी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘यौन विकृति का शिकार पार्था मंडल नाम का यह शख्स मुझे अश्लील मैसेज भेज रहा है। सबसे पहले मैंने यही सोचा कि इसे इग्नोर किया जाए और ब्लॉक कर दूं लेकिन फिर मुझे लगा कि मेरी चुप्पी उसे ऐसा दूसरी महिलाओं के साथ करने के लिए बढ़ावा देगी। सिर्फ ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना काफी नहीं है। मुझे लगता है कि ऐसा लोगों को न केवल बेनकाब किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें अपमानित भी किया जाना चाहिए। मैं इस शख्स के प्रोफाइल और भेजे गए संदेशों का स्क्रीनशॉट शेयर कर रही हूं। साथ ही उसे टैग भी कर रही हैं। प्लीज इस पोस्ट को शेयर करें और उस चूहे को टैग भी करें ताकि यह मैसेज जाए कि इस तरह की घटिया हरकतों को हल्के में नहीं लिया जाए।’