main news

भारत के आंतरिक मामलों में दखल से बाज आए पाकिस्तान: सरकार

भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए गुरुवार को कहा कि इस्लामाबाद को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश से बाज आना चाहिए। सरकार ने यह भी कहा कि उसे आतंकवाद का महिमामंडन मंजूर नहीं है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत को आतंकवाद का महिमामंडन मंजूर नहीं है और पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की आगे और कोशिश से बाज आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आठ जुलाई को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्लामाबाद में कई प्रमुख देशों के राजदूतों से इस बारे में बात की जिनमें सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका और यूरोपीय संघ, इस्लामिक सहयोग संगठन और आसियान देश शामिल हैं। पाक ने आठ जुलाई से जम्मू कश्मीर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान भारतीय प्राधिकारियों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है।

मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और नई दिल्ली ने पाकिस्तान की इस तरह की कार्रवाई और बयानों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। सुषमा ने बताया कि सरकार ने दुष्प्रचार की पाकिस्तान की कोशिशों का मुकाबला करने के लिए अन्य देशों से बात की है।

उन्होंने कहा, हमने अंतरराष्ट्रीय वार्ताकारों के समक्ष भी इस बात पर बल दिया है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी ओर से असाधारण संयम बरता जो कश्मीर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान भीड़ के हमलों में 3,780 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के घायल होने से स्पष्ट है। सरकार ने जोरदार तरीके से यह भी पक्ष रखा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारतीय नागरिक हैं और सरकार को उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है।

गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए लश्करे-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी के इकबालिया बयान का भी हवाला दिया था। सरकार के अलावा एनआइए ने घाटी में लगातार अशांति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पर दोषारोपण किया है। एनआइए पिछले 33 दिनों से घाटी में चल रही अशांति में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा की भूमिका के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर रही है। एनआइए ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली से पूछताछ में घाटी में हालात बिगाड़ने में लश्कर की संलिप्तता को दर्शाने के सुराग मिले हैं। अली को उत्तर कश्मीर से हाल में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारत ने कड़ी चेतावनी जारी की थी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button