क्या यह वाकई राजनीति का मोदी युग चल रहा है ? एस आर शंकर

क्या यह वाकई राजनीति का मोदी युग चल रहा है ? फिर ममता,जयललिता,नीतिश,केजरीवाल कैसे लगातार मोदी के सामने अपना कद खडा करे हुए है ? नेहरू और इंदिरा के वक्त मे शायद ही इतने बडे क्षत्रप राज्यो मे कभी एक साथ इतने ताकतवर रहे होंगे।

फिर भी लोग मोदी युग कह रहे है।पर शायद यह मोदी युग की आहट है।मोदी तो भी दो साल पहले ही दिल्ली मे बैठे है।इसके पहले वह खुद एक क्षत्रप मात्र थे।जब से आए है राज्यो मे बहुत पकड नही बढी है।हा पर उनकी पार्टी के लिए निश्चित ही मोदी युग जारी है।देश मे मोदी युग आना अभी बाकी है।राज्यसभा मे पूर्ण बहुमत आए बिना वह संभव नही दिखता।
बडे बडे स्वनामधन्य पत्रकार भी यह गलती कर रहे है।अनेक तो युग की समीक्षा और कुछ तो मोदी को खारिज भी करने लगे है। बहुत जल्दी मे लगते लोग।शायद अधिकांश लोग मोदी को लेकर पूर्वाग्रही हो चुके है।वैसे आलोचना की हालत मे तो मोदी है ही,नीतियो के सुपथिणाम जब तक नही मिलने दिखने लगते।आलोचना,बुराई और खारिजा तो किया ही जाएगा।फिर भी मै मोदी जी को अभी एक साल और दूगा।और आम पब्लिक तो शायद एक कार्यकाल ही दे दे। तो बुद्धिजीवी ,पत्रकारो को थोडा और इंतजार करना चाहिए।

एस आर शंकर