मौत के बाद 12वीं में पास हुआ आदित्य, नंबर देखकर चौंक गया भाई
शनिवार को जब पूरे देश में सीबीएसई 12वीं नतीजे आने के बाद छात्र-छात्राएं और उनके परिजन एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे, उस समय बिहार के गया में स्वराजपुरी के एक घर में सन्नाटा पसरा हुआ था। परिणाम का दिन उनके परिवार के लिए खुशियां ला सकता था, लेकिन तब जब उनका बेटा उनके पास होता। शनिवार को जब सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम आए तो रोडरेज में मारे गए आदित्य सचदेवा के भाई आकाश ने उसका परीक्षा परिणाम चेक किया जिसे देख कर वो खुश तो हुआ, लेकिन वो खुशी किसी काम की नहीं थी।
आकाश ने जैसे ही आदित्य का रिजल्ट चेक किया, तो उसके मुंह से निकला ‘ओह माइ गॉड, उसे 69.60 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं, लेकिन अब उसका रिजल्ट कौन देखेगा?’ अंग्रेजी अखबारहिन्दुस्तान टाइम्स से की गई बातचीत में आकाश ने कहा मुझे अकेला छोड़ दीजिए, और हां मेरे माता पिता से मिलने की कोशिश मत करिएगा। वो और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे।’
गौरतलब है कि बीते 7 मई को गया के कारोबारी श्याम सुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य की रोडरेज के दौरान हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव पर लगा था। रॉकी यादव की रेंजरोवर कार को आदित्य की स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर दिया था।
इस मामले में जदयू की विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव सहित उसके दोस्त टेनी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आदित्य के दोस्तों के बयान बदलने से मामला कमजोर होता जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा भी इस मामले में ढिलाई बरतने की बात कही जा रही है।