गौरतलब है कि यादव सिंह ने चीफ इंजीनियर रहते हुए प्राधिकरण में जमकर काली कमाई की थी। जिसमें कई अधिकारी यादव सिंह के साथ शामिल थे। इसी को लेकर शुक्रवार को भी सीबीआई की एक टीम ने नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 39 स्थित दफ्तर में छापा मारा।
इस छापेमारी में इलेक्ट्रिक एंड मेंटीनेन्स के प्रोजेक्ट इंजीनियरों से कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किये हैं। यादव सिंह की गिरफ्तारी के बाद यादव सिंह के साथ शामिल रहे कई अधिकारी भी जल्द ही सीबीआई के लपेटे में आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की लिस्ट में कई ऐसे अधिकारी शामिल है जिन्होंने यादव सिंह के साथ मिलकर घोटाले किये थे। जिनसे सीबीआई जल्द पूछताछ कर सकती है।
साभार : इनाडू news