बाबा रामदेव धीरे धीरे अब मल्टीनेशनल कम्पनियों की नींद उड़ाते जा रहे है i पिछले साल लांच पतंजलि नुडल ने जहा नेस्ले की मैगी के सामने लोगो को बढ़िया विकल्प दिया वही नेस्ले की कमाई भी आधी हुई , लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स भारत में वर्षो से पैठ बनाए विश्वसनीय ब्रांड कोलगेट टूथपेस्ट कीचिंता की है
इकनामिक्स टाइम्स की माने तो बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का दन्तकांति पेस्ट अब कोलगेट को नुक्सान पहुंचा रहा है I इसे बाबा रामदेव की मार्केटिंग कहे या माध्यम वर्ग का उनपर विश्वाश लेकिन दन्तकांति का मार्केट शेयर 4.५ % हो गया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है
बुधवार को आये कोलगेट के अक्तूबर – दिसम्बर क्वाटर के रिजल्ट के बाद अनेक दिग्गजों ने इस बात को स्वीकार किया है की इस मुकाबले में बहुरास्ट्रीय कम्पनीयों के लिए पतंजलि आयुवेद एक बड़ा खिलाड़ी बन रहा है I और ये अगले 3 साल में कोलगेट का १०% तक हिस्सा खा सकता है
गौरतलब है की पिछले दिनों ही जब बाबा रामदेव ने बिगबाजार जैसे बड़े रिटेल स्टोर में अपने प्राडक्ट रखने की शुरुवात की थी तभी से इस संभावना की आशाका जताई जा रही थी जो अब सच होती जा रही है