एक मंत्री इमानदार हो , कर्मठ हो तो पूरा महकमा कैसे तरीके से काम करने लगता है है इसको सुरेश प्रभु दिन प्रति दिन साबित करते जा रहे है I हालांकि रेलवे की लोगो की मदद के किस्से अब इतने होते जा रहे हैं की रोज रोज उनको सामने लाना संभव नहीं लेकिन फिर भी जो सामने आ रहे है उनको सबको बताना भी ज़रूरी – है
ऐसा ही एक केस हुआ पुणे- पाटलीपुत्र (पटना) सुपरफास्ट एक्सप्रेस में I और इसे सोशल मीडिया पर सबके सामने लाने वाले हीरो हैं नवीन सिंह और रितेश खटेढ़ जैसे जागरूक युवा I
ये खबर है आज आधी रात 3 बजे की जब नवीन सिंह ने फेसबुक पर इस ट्रेन में जा रही महिला के लिए रेल मंत्री और रेलवे हेल्प लाइन पर मदद के लिए ट्वीट करने को कहा I इस पर उनके कई ,मित्रो ने सुरेश प्रभु और रेलवे दोनों को ट्वीट क्या और ५ बजे तक उस प्रेग्नेट महिला को एक स्टेशन पर उतार कर डाक्टर हेल्प पहुंचाई गयी I
नवीन ने बाद में सबको धन्यवाद देते हुए लिखा है धन्यवाद सुरेश प्रभु और रेलवे मंत्रालय जिन्होंने रात को 3 बजे शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अगले स्टेशन भुसावल मे तुरन्त मेडिकल टीम पहुंचाई…स्थिति को देखते हुए महिला जिसको डिलिवरी की समस्या थी और उनके भाई को प्राथमिक जांच के बाद उतार लिया गया ..
@ritesh khater भाई और सभी को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मेरी शिकायत पहुंचाई
एन सी आर खबर इस महिला की मदद में लगे सभी लोगो को हीरो मानता है और सभी को सलाम भी करता है
डा राकेश श्रीवास्तव लिखते है अब भी लोग पूछ रहे है कि अच्छे दिन कब आयेंगें ……
एक fb मित्र ने दूर train मे बैठी pregnant महिला की परेशानी को पोस्ट किया …… उनके दोस्तों ने Railminindia को twit किया, see comments …… और 1 घंटे के अंदर भुसावल स्टेशन पर medical team पहुंच गयी …… realy great response !
पुनीत कार्य हेतु Naveen ji एवं उनके दोस्तों की सराहना एवं साधुवाद ।
आप भी इस कोन्वेर्सेशन को नीचे पढ़ सकते है
इमरजेंसी.. URGENT…कोई जग रहा है ?? ट्वीट करो सुरेश प्रभु को Medical heLP !! Pnr no. 8244073681 ट्रेन न. 12149 मे S8 ब…
Posted by Naveen Singh on Friday, January 29, 2016