प्राधिकरण ने शहर में चल रही पार्किंग की दरों में बदलाव कर दिया है। अब हर घंटे के हिसाब से नहीं, बल्कि दिन भर के लिए एक दर तय कर दी गई है। आगामी 16 जनवरी से 14 घंटे के लिए दो पहिया वाहनों पर 10 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 20 रुपये शुल्क देना होगा।
फिलहाल दो पहिया वाहनों का पहले दो घंटे के लिए पांच रुपये और उसके बाद प्रत्येक घंटे का पांच रुपये लगते हैं। इस पर 12.36 फीसदी सर्विस टैक्स और दो प्रतिशत टीडीएस शुल्क भी देना पड़ता है।इसकी आड़ में पार्किंग ठेकेदार 10 रुपये वसूल करते हैं। दो घंटे के बाद प्रत्येक घंटे का पांच रुपये भी जुड़ जाता है। इसी तरह चार पहिया वाहनों पर पहले दो घंटे का 10 रुपये और उसके बाद प्रत्येक घंटे का पांच रुपये शुल्क लगता है।
इस पर भी 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स और दो प्रतिशत टीडीएस देना होता है। टैक्स अलग से लेने पर वाहन चालक और पार्किंग ब्वॉय के बीच आए दिन नोकझोंक होती रहती है। इसकी शिकायत आए दिन प्राधिकरण तक पहुंचती रहती है।
अब प्राधिकरण ने इस झंझट को खत्म करते हुए 14 घंटे के लिए एक समान दर तय कर दी है। 16 जनवरी से बाइक का 10 रुपये और कार का 20 रुपये देना होगा।
सर्विस टैक्स और टीडीएस भी इसी में जुड़ा हुआ है। वाहन चालकों को अलग से कुछ नहीं देना होगा। 16 जनवरी से इसे लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। ठेकेदारों को पर्ची का नया प्रारूप दे दिया गया है।उसी तरह की पर्ची छपवाकर 16 जनवरी से नई दरों के हिसाब से पार्किंग शुल्क लेना होगा। प्राधिकरण के इस फैसले का ज्यादा समय के लिए पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों को फायदा होगा, मगर दो घंटे से कम समय ही पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को नुकसान होगा। बता दें, कि नोएडा में 45 से अधिक पार्किंग स्थल हैं।