साल के पहले सोमवार को सम-विषम फॉर्मूले पर दिल्लीवालों का साथ मिलने के बाद अब केजरीवाल सरकार प्रदूषण से जंग की इस योजना में एनसीआर को भी जोड़ने जा रही है।
पंद्रह दिन के ट्रायल के बाद सरकार गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव व फरीदाबाद में योजना लेकर जाएगी। सरकार इस योजना के लिए यूपी व हरियाणा सरकार के साथ एनसीआरवासियों को भी एक साथ जोड़ेगी।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में बताया कि दिल्ली में सफलता मिली है, लेकिन प्रदूषण का स्तर उतना कम नहीं हो पाया, जितना सोचा था।
उसके बाद प्रशासन से मदद लेंगे। राय के मुताबिक, बॉर्डर पर ट्रकों की आवाजाही, निर्माण व डीजल की गाड़ियां चलने से प्रदूषण में कमी नहीं आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार काफी हद तक बात कर चुकी है। वहीं केंद्र सरकार के सहयोग के चलते हरियाणा भी साथ दे ही देगा।