main newsदिल्ली

शहर की हवा में प्रदूषकों की मात्रा बढ़ी

नयी दिल्ली, शहर की हवा की गुणवत्ता आज भी खराब ही रही। अधिकारियों ने पाया है कि हवा में कुछ प्रदूषकों की मात्रा सुरक्षित सीमा से आठ से दस गुना तक ज्यादा है और ऐसा प्रमुखत: वायुमंडलीय कारकों की वजह से है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च :एसएएफएआर: के प्रत्येक घंटे के आधार पर दिए जाने वाले अपडेट में पीएम 2.5 और पीएम10 का स्तर सुबह के बाद से बढ़ता दिखाई दिया। दोपहर एक बजे पीएम2.5 241 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था।

आनंद विहार और आर के पुरम स्थित दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के निगरानी स्टेशनों में इसी दौरान पीएम 2.5 की मात्रा क्रमश: 563 और 590 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज की गई। वहीं पीएम10 की मात्रा क्रमश: 901 और 694 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज की गई।

श्वसन तंत्र और फिर रक्तवाहिनियों में प्रवेश के लिहाज से इन हानिकारक सूक्ष्म कणों की सुरक्षित सीमा क्रमश: 60 और 100 है।

द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट :टेरी: ने अपने विश्लेषण में पाया है कि कल के प्रदूषण का स्तर कई तय सीमाएं लांघ गया।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button