
नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले के ब्लूप्रिंट आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के प्रदूषण पर हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा, अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती, जो नियमों को तोड़ेगा, उसे 2000 रुपए का फाइन भरना पड़ेगा। मैं जानता हूं कि जिस दिन आप अपनी कार छोड़ेंगे, तकलीफ होगी, लेकिन इससे सरकार को कुछ नहीं मिलेगा, हमें अच्छा पर्यावरण मिल सकेगा। ब्लूप्रिंट का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने बताया कि कौन कारें इस दायरे में आती है और कौन सी नहीं।
ऑड-इवन फॉर्मूले के ब्लूप्रिंट के अहम नियम:-
– ऑड तारीख को ऑड नंबर की गाड़ी चलेगी, ईवन तारीख को ईवन नंबर की।
– रविवार को फार्मूला लागू नहीं।
– एलजी की कार को छूट, सीएम की कार दायरे में।
– केंद्रीय मंत्री, नेता विपक्ष की कारें दायरे में नहीं।
– स्कूटर-बाइक इस दायरे में नहीं।
– सीएनजी, बैटरी-चालित वाहनों को भी ऑड-ईवन नियम से मिलेगी छूट
– 1 से 15 जनवरी तक ऑड-ईवन सिस्टम लागू, रविवार को पाबंदी नहीं
– पीएम, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की गाडिय़ों को मिलेगी छूट
– दिल्ली के सीएम की गाड़ी पर पांबदी लागू होगी।
– सुबह 8 से शाम आठ बजे तक फॉर्मूला लागू होगा।
– 4 से 5 अतिरिक्ति बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।
– 10 हजार नए ऑटो के परमिट जारी किए गए हैं।
– पार्किंग वालों को कहा गया है कि ऑड नंबर वाली कारों को ईवन नंबर वाले दिन पार्किंग न दें। इसी तरह ईवन नंबर वाली कारों को ऑड नंबर वाले दिन पार्किंग न दी जाए।
– ज्यादा चार्ज करने पर ऑटो चालकों पर जुर्माना किया जाएगा।
– 01, 05, 07, 09, 11, 13, 15 जनवरी को सिफऱ् ऑड नंबर की गाडिय़ां चलेंगी
– 02, 04, 06, 08, 12, 14 जनवरी को सिफऱ् ईवन नंबर की गाडिय़ां चलेंगी
– 03 और 10 जनवरी 2016 रविवार, किसी भी गाड़ी पर पाबंदी नहीं होगी लागू।