main news
वेटिंग का झंझट खत्म, टिकट बुक कराते ही मिल जाएगी कंफर्म सीट

रेल टिकट की बुकिंग के लिए कई-कई दिनों तक मगजमारी के दिन अब खत्म होने वाले हैं। रेल मंत्रालय एक नवंबर से ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसमें मुसाफिर को टिकट बुक कराने के दौरान कंफर्म सीट का विकल्प मिलेगा।
मंत्रालय ने इस सुविधा का नाम भी विकल्प यानी अल्टरनेट ट्रेंस एकोमोडेशन स्कीम (एटीएएस) रखा है। कहने का मतलब यह है कि यात्री को अगर अपने मनचाहे क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं होता है तो उसे दूसरे क्लास या फिर दूसरी ट्रेन में कंफर्म टिकट का विकल्प दिया जाएगा।
सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि टिकट खिड़की पर भी टिकट बुक कराने के दौरान रेल कर्मी यात्री को कंफर्म टिकट का विकल्प हाथ के हाथ बताएंगे। बस फिर यात्री की मर्जी होगी कि वह इस विकल्प को अपनाना चाहेगा या नहीं।