main news

कांग्रेस ने लगाया NDA पर आरोपः कहा- सत्ता में आते ही करोडों का कालाधन विदेश भेजा गया

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजग सरकार यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सत्ता में आने के दो महीने बाद यहां सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक से पिछले साल 6,000 करोड़ रुपए से अधिक काला धन देश से बाहर भेजा गया। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इन दावों को खारिज कर दिया कि उनके शासन काल में कोई घोटाला नहीं हुआ है। मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह रकम बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा के 59 खातों से हांगकांग भेजी गयी। हालांकि, फिलहाल बैंक ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि यह रकम हांगकांग से काजू, दाल और चावल खरीदने के लिए भेजी गई। उन्होंने आरोप लगाया, ‘नकद 6,172 करोड़ रुपये बैंक में 59 खातों में अग्रिम राशि के तौर पर जमा की गयी थी। यह रकम हांगकांग में कुछ चयनित कंपनियों को भेजी गई। यह सत्यापित करने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई कि वस्तुएं प्राप्त हुई या नहीं।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि तीन कंपनियों का उनके बताए पते पर कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि बैंक द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार पिछले दो महीनों से घोटाले से अवगत थी। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा घोटाला बैंकिंग नेटवर्क और वित्त मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर नहीं हुआ होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी इस पर आश्चर्य कर सकता है कि एक सरकारी बैंक ने किसी बैंक में किसी के द्वारा जमा, हस्तांतरण और निकासी के बारे में मूलभूत चीजों का पालन क्यों नहीं किया।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button