चीन ने कहा है कि तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी पर बनी सबसे बड़ी जल नियंत्रण परियोजना इस वर्ष से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी.
निर्माण कार्य के परियोजना निदेशक छियू झिशिंग ने बताया कि ल्हुनझुब काउंटी की लहासा नदी पर बनी ‘पोंडो जल नियंत्रण परियोजना’ का निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है और अक्तूबर महीने से इसमें पहले चरण की बिजली उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा.
लहासा ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है. ब्रह्मपुत्र को स्थानीय भाषा में ‘यारलुंग झांगबो’ के नाम से जानते हैं. लहासा तिब्बत स्वायत क्षेत्र के क्युशु में ब्रह्मपुत्र नदी से मिलती है.
चीन ने हाल ही में दागु, जिआचा और जिएशु में और तीन बांध बनाने की मंजूरी दी है.