main news

कोमा में इंद्राणी मुखर्जी: खुदकुशी की कोशिश, लिया दवाई का ओवरडोज़

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने शुक्रवार को जेल में कुछ गोलियां खा लीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत ‘गंभीर’ है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की होगी। जेजे हॉस्पिटल के डीन टीपी लहाने ने बताया कि उन्हें यहां दोपहर दो बजे लाया गया। वे तब से बेहोश हैं। हमने एमआरआइ किया है। हमें लगता है कि उन्होंने कुछ गोलियां खाई हैं। उन्होंने बताया कि वे बेहोश हैं, उनकी हालत गंभीर है।

डीसीपी मोहन दहीकर ने बताया कि शीना (24) हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी (43) को आर्थर रोड जेल से यहां सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी।

लहाने ने बताया कि हमने उनका ‘गैस्ट्रिक लेवेज’ (खाई गई चीजों को पेट से बाहर निकालने की प्रक्रिया) लिया है और उसे जांच के लिए फोरेंसिक में भेजा है। सांस लेने में दिक्कत है। हम आक्सीजन दे रहे हैं और उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जो कुछ भी जहरीली चीज है, यदि यह शरीर से बाहर आ गई है तो फिर मुझे लगता है कि हमारे लिए अगले 24 घंटों में जांच करना और प्रतिक्रिया करना स्पष्ट हो जाएगा। इसमें कम से कम 24 घंटे लगेंगे।

ऐसी अटकलें हैं कि इंद्राणी अवसाद में थीं और उन्होंने कुछ गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पिछली शादी से पैदा हुई अपनी बेटी शीना बोरा की अप्रैल, 2012 में हुई हत्या में कथित भूमिका को लेकर 25 अगस्त को इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में दो अन्य आरोपी श्यामवर राय और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना हैं। राय उनका कार चालक है।

महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी है। जांच एजंसी ने पिछले महीने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया था। इंद्राणी को सात सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उनके पति व स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी पुलिस ने मामले में कई बार पूछताछ की थी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button