साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडइ ने अपनी पसंदीदा हैचबैक कार i10 का स्पेशल एडिशन पेश किया है। कंपनी ने i10 के स्पेशल एडिशन को ‘आइटेक’ नाम दिया है। हुंडइ का दावा है कि आइटेक i10 नए फीचर्स के साथ लोगों को बेहद पसंद आएगी। हालांकि कंपनी ने इसमें अंदर और बाहर केवल कॉस्मेटिक चेंज किया है, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई आइटेक i10 में नए फीचर्स जैसे रियर व्यू पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग में ब्लूटूथ कंट्रोल और बॉडी ग्राफिक्स इसके लुक को दमदार बनाते हैं। स्पेशल एडिशन आइटेक i10 बाजार में 1.1 लीटर इरा और 1.2 लीटर मैग्ना वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने i10 के नए मॉडल की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
कार जानकारों को उम्मीद है कि स्पेशल एडिशन मौजूदा मॉडल से करीब 3,0000 रुपये तक महंगा होगा। हुंडइ ने कार को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हुए कहा कि i10 के 12 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों क लिए खुशी का मौका है। हुंडइ ने अपने सभी शोरूम पर नई कार की बुकिंग शुरू कर दी है।