हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर मामले में अब शीना का भाई मिखाइल बोरा भी सामने आ गया है। बहन शीना की हत्या में इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के शामिल होने का दावा कर सब को चौंका दिया है। मिखाइल ने कहा है कि उसके पास पीटर के खिलाफ कुछ ऐसी तस्वीरें और ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं जिनसे पीटर बच नहीं सकते।
मिखाइल ने मीडिया से कहा है कि उसकी बहन शीना की हत्या के बाद इंद्राणी का अगला निशाना अब वह था। पीटर ने कहा कि 2012 में काफी दिन तक शीना के बारे में जानकारी नहीं मिली तो उसने इंद्राणी को फोन पूछा की सीना कहां है तो उसने बताया कि वह अमेरिका पढ़ाई के लिए चली गई है।
इसके बाद इंद्राणी से शीना का नंबर मांगा तो उसने वह देने से मना कर दिया। मिखाइल बोरा ने बताया कि जब वह अगस्त 2014 के करीब इंद्राणी को बार-बार फोन कर शीना के बारे में पूछने लगा तो उसने कहा बार-बार शीना के बारे में पूछ कर उसे परेशान न करे और धमकाया भी।मिखाइल ने कहा कि उसके पास पीटर मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी और पीटर के बेटे राहुल के खिलाफ सबूत हैं जिसे समय आने पर सबके सामने लाया जाएगा। इतना ही नहीं उसने कहा कि उसकी बहन शीना और पीटर मुखर्जी के बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है जिससे कई राज खुलेगें।
मिखाइल ने कहा कि पीटर और शीना की कुछ तस्वीरें भी उसके पास हैं। उसने कहा कि इन तस्वीरों से पता चलेगा कि पीटर, शीना और बाकी लोगों के साथ क्या संबंध थे।
मिखाइल ने यह भी साफ किया है कि उसकी बहन की हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद था और शीना की हत्या के बाद अब मेरी हत्या भी हो सकती थी। उसने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि उसके नाना-नानी की हत्या कर मेघालय का घर भी इंद्राणी लेना चाहती हो।अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या में फंसी इंद्राणी के बारे में उसके बेटे ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने कहा है कि एक बार उसकी मां उसके नाना-नानी को वृद्धाश्रम में रखना चाहती थी लेकिन उसने ऐसा करने से रोका दिया था।
इंद्राणी मुखर्जी के तीसरे पति संजीव खन्ना के बारे में कहा कि उसने इस शख्स के बारे में मीडिया के माध्यम से पहली बार सुना है।
गौरतलब है कि संजीव खन्ना से इंद्राणी के एक बेटी विधि भी है जिसे वह अपनी संपत्ति की मालकिन बनाना चाहती थी।