पाक का समर्थन करने पर मोदी ने जिनपिंग को सुनाई खरी-खरी

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले चीन से कडे़ शब्दों में अपनी आपत्ति जताई है। उसने कहा है कि चीन का यह कदम उसे किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।

बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस के उफा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात में साफ शब्दों में कहा कि भारत को आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सरगना लखवी की रिहाई पर चीन का पाक को समर्थन देना अस्वीकार्य है।

जवाब में चीनी राष्ट्रपति ने अपनी ओर से पीएम मोदी को सलाह दी है कि लखवी और आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों को और ज्यादा चर्चा करनी चाहिए।