एनसीआरखबर.कॉम/ग्रेनोन्यूज़.कॉम I मशहूर शायर गुलजार देहलवी के 90 वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को नोइडा के सेक्टर -26 के सामुदायिक भवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप मैं शामिल हुए। उपराष्ट्रपति ने गुलजार देहलवी के 90 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि गुलजार साहब के सामने बोलना बेअदबी होगी। उन्होंने उर्दू शायरी को अमूल्य तोहफा दिया है।
हामिद अंसारी ने कहा कि दिल्ली भारत का सरताज है। कई बार राजधानी बदली है। पर लौटकर दिल्ली ही आना पड़ा है। गुलजार देहलवी ने अपनी शायरी में इसे बखूबी बयां किया है।
उपराष्ट्रपति ने गुलजार देहलवी की शायरी ‘गुलजार आबरू-ए-अदब अब हमीं से, दिल्ली में अपने बाद ये लुत्फे सुखन कहां’ पढकर लोगों की तालियों बटोरीं। इस मौके पर गुलजार देहलवी ने कहा कि कभी कांग्रेस और जमियत-ए-उलेमा के जलसे बिना उनकी शायरी के पूरे नहीं होते थे। उर्दू कौम को एक करने वाली जबान है और यह मिठास घोलती है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश यादव ने कहा कि गुलजार देहलवी ने अपनी लेखनी से लोगों के दिलों को छुआ है। उनकी लेखनी में लोगों को बांधने वाला जादू है। इस मौके पर शहर की विधायक विमला बाथम, जिलाधिकारी एनपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ.प्रीतिंदर सिंह, एनके जैन, विनीत चौधरी, विक्रम सेठी, विनीत शर्मा, मनोज अग्र्रवाल, सुभाष चौहान और उपदेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।