योग के विरोध के पीछे का सच – आलोक श्री
कुछ मुस्लिम योग का विरोध कर रहे है देखा जाए तो यह योग का नहीं नरेन्द्र मोदी जी का विरोध कर रहे है क्योंकि उन्हें डर सताने लगा है की कहीं मोदी जी देश में अलग थलग पड़े गरीब बेवस मुस्लिमो को विकास की राह पर ले जाकर देश के मुख्य धारा से न जोड़ दे !देश में योग का वही मुस्लिम विरोध कर रहे है जो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए है या मुस्लिम राजनीती या संपत्ति के कारण दौलत कमाए हुए ,यह एक साजिस के अंतर्गत देश के आम गरीब मुस्लिम को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने ही नहीं दे रहे है और उन्हें जाति संप्रदाय में उलझा कर गुमराह कर रहे है
क्योंकि यदि यह गरीब मुस्लिम जाग गए तो इन का रोजी रोटी रोजगार बंद हो जायेगा !देखा जाये यह मौलाना ,मोलवी और ओवैशी अपने ही संप्रदाय के लोगो को धोखा दे रहे है ! यह गरीब मुस्लिमो के रोजगार,सेहत ,अच्छी तालीम और अच्छे जीवन स्थर की बात क्यों नहीं करते है जबकि देश में बफ्फ़ बोर्ड और मुस्लिम ला बोर्ड के पास अकूत दौलत है ! मोदी जी देश के मुस्लिम को राजनितिक प्रयोग से हट कर देश के मुख्यधारा से जोड़ना चाहते है यदि इस समय वह सहयोग नहीं दिए तो यह कहा जा सकता है की मुस्लिम अपने हथो अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार रहे है !
#Namoyoga #SayYesToYOga सेक्युलर मिडिया का ओवैशी के पीछे का ड्रामा ४६ से ज्यादे मुस्लिम देशो ने योग दिवस मनाने का निर्णय लिया पर ओवैसी अगर योग नही करेगा तो कुछ नुकसान है क्या , मुर्गा बांग नही देगा तो सवेरा नही होगा क्या ..!!
आलोक श्री