महीने भर के भीतर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। माउंट एवरेस्ट के नजदीक नामचे बाजार से 68 किमी दूर भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए।
भूकंप से नेपाल में जान-माल के नकुसान की खबरें आ रही हैं। नेपाल के चौतारा में 4 लोगों के मौत की खबरें हैं। नेपाल के डिप्टी पीएम ने बताया है कि सिंधुपाल में इमारत गिरी है।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था। उस भूकंप से नेपाल में 7000 से अधिक लोग मारे गए थे। भारतीय राज्य बिहार में भी भूकंप से 60 से अधिक मौतें हुई थी।
मंगलवार को आए भूकंप झटके दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, वाराणसी, पटना और कोलकाता समेत उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में महसूस किए गए।
भारत में भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नही हैं, हालांकि दहशत के कारण लोग अपने घरों ओर दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आए झटके नेपाल के साथ-साथ भारत और बांग्लादेश में भी महसूस किए गए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूकंप के हालत में घबराने की आवश्यकता है। सरकार नुकसान की जानकारी इकट्ठा कर रही है।