
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता में एक खास योजना की शुरुआत की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में भी इन योजनाओं की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री ने दो बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बचत बैंक खाता रखने वाले 18 से 70 वर्ष उम्र के लोगों को 12 रुपये वार्षिक के प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष उम्र के लोगों को मिलेगा। इसमें हर साल 330 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। इस स्कीम के तहत भी 2 लाख रुपए का बीमा होगा।
वहीं दूसरी ओर अटल पेंशन योजना के तहत एक हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक की पेशंन मिलेगी। पेंशन की राशि व्यक्ति द्वारा इस स्कीम के लिए जमा की गई रकम के हिसाब से सुनिश्चित की जाएगी।
यह स्कीम 18-40 साल के लोगों के लिए है, जिन्हें 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। इस स्कीम के तहत दी जाने वाली कम से कम पेंशन सरकार सुनिश्चित करेगी।