मेरठ, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी अदीबा की तलाश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऋषिकेश से लेकर पौड़ी के अफसरों को लगा दिया गया है। रायवाला से सेना के गोताखोरों को भी बुलाया गया है।
सुभारती विवि से अदीबा के साथ 13 छात्रों का टूर रविवार ऋषिकेश में घूमने गया था। माना जा रहा है कि टूर कॉलेज की ओर से नहीं गया था। अदीबा जिस जगह डूबी, वहां गंगा में भंवर है और पानी तेज गति से घूमता है। उसी भंवर में अदीबा फंस गई थी। हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में अपने समकक्ष से बात की और हरसंभव प्रयास करने को कहा। ऑपरेशन रेस्क्यू सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक चला। सोमवार सुबह आठ बजे बहाव कम होने के बाद फिर से ऑपरेशन चलाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की चार बेटियों में अदीबा तीसरे नंबर की है। बताते हैं कि पढ़ने में अव्वल अदीबा की प्रारंभिक शिक्षा किठौर के पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद कक्षा छह से एमपीजीएस में प्रवेश लिया और इंटर तक की शिक्षा यहीं पूरी की। डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाली अदीबा ने अपने सपनों को उड़ान दी और सुभारती विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। 15 दिन पहले ही अदीबा ने सुभारती विवि के देहरादून परिसर में एमडी में प्रवेश लिया था।
कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी डॉ. अदीबा के गंगा में डूब जाने में सुभारती यूनिवर्सिटी के अधिकारी फंस सकते हैं।सपा नेताओं के बयान आने के बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है और बड़ी कार्रवाई के आसार दिखने लगे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी गलती से इन्कार कर रहा है। सुभारती के निदेशक अतुल कृष्ण ने बताया कि यह कोई कॉलेज का टूर नहीं था, बल्कि दो माह के लिए अदीबा छुट्टी पर थी।