अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। बृहस्पतिवार आधी रात से पेट्रोल 3.96 रुपये और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 49.57 रुपये लीटर हो गया है।
इससे पहले लगातार दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई थी। 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 80 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडिया आयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन हर महीने की एक और 16 तारीख को औसत आयात लागत और रुपये-डॉलर के विनिमय दर के आधार पर इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में संशोधन करती है।
बता दें कि पिछले लगातार कुछ दिनों से पेट्रोल के दाम बढ़ाने की संभावना जताई जा रही थी, जो आज सच साबित हुई। हालांकि पेट्रोल के दाम बढ़ाने में अब भी सरकार ने आम आदमी की जेब पर बोझ डालना ही बेहतर समझा।
सरकार चाहती तो एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम जनता को कुछ राहत दे सकती थी लेकिन सरकार ने इसमें कोई रियायत नहीं बरती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिर चल रही तेल की कीमतों की आड़ में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में बढोत्तरी कर दी।
पहले ही महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को मोदी सरकार ने यह तगड़ा झटका दिया है। क्योंकि पिछले काफी समय से तेल की कीमतों में कभी भी एक साथ इतनी वृद्िध नहीं की गई है।