नई दिल्ली। सलमान के बाद अब शाहरुख और आमिर की फिल्में भी जापानी रंग में रंगने जा रही हैं। जापान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस निक्कात्सू के उपाध्यक्ष अकी सुगिहरा ने बताया कि कुछ सालों से जापान में हिंदी फिल्मों की मांग बढ़ गई है। लोग खान की फिल्में देखना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में हमें हिंदी फिल्मों के बैनर से संपर्क साधना पड़ा ताकि अधिक से अधिक फिल्में जापान में दिखाई जा सकें।
उन्होंने बताया कि हाउस ने हिंदी फिल्मों को ऊंचाई देने वाले यश राज बैनर के साथ टाई अप कर लिया है। इसके तहत एक था टाइगर, डॉन 2, थ्री इडीयट, जब तक है जान जैसी फिल्में जापान में भी रिलीज हो सकेंगी। जापान के कई बड़े शहरों में जैसे टॉक्यो, ओसाका में 20 अप्रैल को ये फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनका मानना है कि जापान के लोगों के पास हिंदी फिल्में देखने का और कोई जरिया नहीं था इसलिए किसी प्रोडक्शन हाउस को ये बेड़ा उठाना ही था।
गौरतलब है कि सलमान और कट्रीना अपनी फिल्म एक था टाइगर के प्रमोशन के लिए जापान आ चुके हैं।