main newsटेक्नोलॉजी

अगले दशक में सुलझ जाएगी एलियन की गुत्थी: नासा

वाशिंगटन / लंदन। दूसरी दुनिया के लोगों यानी एलियंस के होने या ना होने की गुत्थी आने वाले कुछ साल में सुलझ सकती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्ष 2025 तक एलियंस की जिंदगी से जुड़े संकेत मिल जाएंगे और अगले 20 से 30 सालों में इनसे संबद्ध ठोस प्रमाण भी उपलब्ध होंगे।

नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलन स्टोफन ने कहा, “अगले दशक में हमें धरती से परे जीवन के मजबूत संकेत मिल जाएंगे और अगले 20 से 30 साल में हमारे पास इसके ठोस प्रमाण होंगे।” जीवन के अनुकूल अन्य दुनिया और धरती से परे जीवन की दिशा में नासा के प्रयासों पर आयोजित पैनल चर्चा में उन्होंने यह उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, हम यह जानते हैं कि हमें कहां देखना है और किस तरह से देखना है। ज्यादातर मामलों में हमारे पास उपयुक्त तकनीक है और हम उस तकनीक के प्रयोग के सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं। एक अन्य वैज्ञानिक जॉन ग्रंसफेल्ड ने कहा कि हमारे सौरमंडल और इसके बाहर जीवन के प्रमाण हमें अनुमान से ज्यादा जल्दी मिल सकते हैं।

एलियंस हैं या नहीं, इस बात को लेकर भले संदेह हो लेकिन स्पेन के एक वैज्ञानिक ने उनके आकार को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के फर्गस सिंपसन का कहना है कि एलियंस धरती के मानवों की तुलना में आकार में विशाल और बेहद भारी हो सकते हैं।

सिंपसन के मुताबिक इनका वजन 300 किलो से भी अधिक हो सकता है। उन्होंने यह दावा इस गणितीय सिद्धांत के आधार पर किया है कि अन्य ग्रहों के जीव भी ऊर्जा संरक्षण के उसी नियम से संचालित होते हैं जैसा धरती पर है। उन्होंने कहा कि जैसे धरती पर चींटी जैसे छोटे और ह्वेल जैसे बड़े जीव पाए जाते हैं, ऐसे ही ब्रह्माांड में भी छोटे और बड़े जीवों वाले ग्रह होंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button