उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के धौलपुर कस्बे में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि छह कांवडिए घायल हो गए। हादसा शनिवार तडके आगरा मुम्बई नेशनल हाईवे पर मनियां थाना इलाके के सकतपुर गांव के पास हुआ। मरने वाले सभी कांवड़िए ग्वालियर जिले के बडेरा गांव के रहने वाले थे।
�
बताया जाता है कि कांवड़िए उत्तरप्रदेश के सोरों से कांवड़ में गंगाजल ला रहे थे। शनिवार तड़के आगरा मुम्बई नेशनल हाईवे पर मनियां थाना इलाके के सकतपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि छह कांवड़िए घायल हो गए।
हादसे के बाद में ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घायल को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।