पीएम मोदी पर फिर बरसे आजम, कहा- झूठा बादशाह नहीं होता

लखनऊ। चंद दिनों की खामोशी के बाद उप्र के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने फिर प्रधानमंत्री और प्रदेश के राज्यपाल पर हमला बोला। संकेतों में कहा कि ‘बादशाह’ (प्रधानमंत्री) ने लोगों को झाड़ू थमाई। हमने कलम देने का प्रयास किया तो राजभवन की नींव हिल गई।
व्यंग्यात्मक लहजे में आजम ने कहा कि’बादशाह’ झूठा नहीं होता, इसलिए वादे के मुताबिक वह काला धन लाकर जनता के खातों में भेजेंगे, करोड़पति होने का इंतजार करिए। अगर इस मामले में झूठ बोला गया है तो झूठा व्यक्ति बादशाह नहीं हो सकता। यह बात उन्होंने हज यात्रा के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में कही।
आजम ने कहा कि मेरठ, मलियाना, हाशिमपुरा कांड हिंदुस्तान के माथे पर दाग हैं। इतने अरसे बाद फैसला आया भी तो कोई गुनहगार नहीं मिला। यह मायूस करने वाला फैसला है। मुंसिफ के यहां से न्याय नहीं मिलेगा तो फिर कहां से उम्मीद रहेगी। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस व उसकी हुकूमतों को जिम्मेदार ठहराया।
रामपुर के जौहर शोध संस्थान के बाद आजम खां ने अब लख्रनऊ के चिनहट में स्थित कोठी शेख ताऊर अली में स्कूल खोलने की ख्वाहिश जताते हुए उसे आवंटित करने की मुख्यमंत्री से मांग की। हालांकि मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे रहे।