मुंबई। यूरोपीय बाजार में बढ़त देख निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दौर में ओएनजीसी, इंफोसिस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों भारी लिवाली की। इसके चलते दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी जारी रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 134.64 अंक चढ़कर 19635.72 पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 41.50 अंक सुधरकर 5939.70 पर पहुंच गया।
भारतीय सॉफ्टवेयर और अन्य उत्पादों के सबसे बड़े बाजार यूरोप में आर्थिक संकट से उबरने के संकेत दिखने लगे हैं। इसके चलते भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजारों में तेजी दिखी। इसका असर दलाल स्ट्रीट की कारोबारी धारणा पर पड़ा। इसके अलावा ओएनजीसी द्वारा विश्व का सबसे गहरे तेल कुआं खोदने की वजह से इस कंपनी का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। इसके चलते इसका शेयर चार फीसद से ज्यादा उछल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19523.70 अंक पर मजबूत खुला। यह नीचे में 19457.21 अंक तक गया। सत्र के आखिरी घंटे में भारी लिवाली का सहारा पाकर इसने एक समय 19671.17 अंक के ऊंचे स्तर को भी छुआ। इस दिन बीएसई के सभी सूचकांक बढ़त पर बंद हुए। रीयल एस्टेट, आइटी, हेल्थकेयर और पावर कंपनियों के शेयरों को लिवाली का सबसे ज्यादा लाभ मिला। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 22 के शेयर तेजी में रहे, जबकि आठ गिरावट के शिकार बने।