बेटी को बाइक पर बांधकर स्कूल छोड़ आया बाप
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीब वाकया सामने आया है। एक बच्ची ने जब स्कूल जाने से मना किया तो उसका पिता उसको मोटरसाइकिल के पीछे रस्सी से बांधकर स्कूल छोड़ आया।
सूत्रों के मुताबिक भागवत सिंह नाम का एक 40 वर्षीय युवक मथुरा के एक प्राइवेट स्कूल में बतौर गार्ड नौकरी करता है और वह अपनी सीमित आमदनी के बावजूद अपने पांच बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता था। उसकी तीन बेटियां और दो लड़के हैं।
इस पिता ने अपनी बच्ची के साथ ऐसा सलूक उसके भले के इरादे से किया, लेकिन उसके इस व्यवहार को अमानवीय काम के तौर पर देखा गया। अपनी बच्ची को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक पर बांधकर उसे स्कूल छोड़ने जा रहे इस पिता को यह अंदाजा नहीं था कि उसकी हरकत पुलिस की नजरों में आ जाएगी। बच्ची के पिता को आईपीसी की धारा 151 (शांत भंग) के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। उसे एक दिन पुलिस लॉकअप में बिताना पड़ा। जब उसने यह भरोसा दिलाया कि उसने ऐसा अपनी बच्ची को अच्छी शिक्षा दिलाने के इरादे से किया था, तब जाकर सोमवार को उसको छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि शनिवार को भागवत की बड़ी बच्ची ने अपनी अंतिम परीक्षा देने से इनकार कर दिया, जबकि उसके पिता उसको टॉफी और अच्छे गिफ्ट दिलाने का वादा कर रहे थे।
जब इसके बावजूद भी बच्ची अपनी जिद पर अड़ी रही तब जाकर पिता को मजबूरन अपनी बच्ची को बाइक पर बांधकर उसको स्कूल छोड़कर आना पड़ा। बच्ची का स्कूल नाग्ला मणा गांव में है और यह पूरा क्षेत्र हाइवे और पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।