गोवा सरकार की लिस्‍ट में गांधी जयंती की छुट्टी नहीं, कांग्रेस नाराज

पणजी। कांग्रेस ने गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर गांधी जयंती को सरकारी छुट्टियों की सूची से बाहर करने का आरोप लगाया है। इसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भविष्य में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती पर छुट्टी कर सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने कहा कि यह हैरान करने वाली खबर है कि गोवा सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती पर छुट्टी खत्म कर दी है और गांधी जयंती की छुट्टी को वाणिज्यिक एवं औद्योगिक अवकाश से हटा दिया है। दरअसल, वर्ष 2015 के लिए जारी राजपत्रित अवकाश सूची (वाणिज्यिक एवं औद्योगिक) का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपिता के जन्मदिन को सूची से हटा दिया गया है। हालांकि सूची में बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मदिन, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रता दिवस जैसे अवकाश को रहने दिया गया है। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता का इस पर बयान नहीं आया और ना ही किसी प्रकार की कोई सफाई दी गई है।