हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ओलंपिक पदक विजेताओं समेत 10 की मौत

ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेटीना में यूरोप के लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘ड्रॉप्ड’ की शूटिंग के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे में फ्रांस के दो ओलंपिक पदक विजेताओं और एक नौकायन चैंपियन महिला समेत दस लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार सोमवार शाम तकरीबन सवा पांच बजे हुई। अर्जेटीना के पश्चिमोत्तर प्रांत ला-रियोजा के सुरक्षा प्रमुख सार अंगुलो ने बताया कि विला कैस्टेली (राजधानी ब्यूनस आयर्स से तकरीबन 1170 किमी दूर) के समीप रियलिटी शो की शूटिंग चल रही थी। उसी दौरान यूरोकॉप्टर के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए। दुर्घटना में दोनों हेलीकॉप्टर में सवार फ्रांस के आठ और अर्जेटीना के दोनों पायलटों की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी फिलहाल हादसे की वजहों की जांच-पड़ताल में जुटे हैं।
ला-रियोजा की सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार हादसे में मरने वालों में फ्रांस की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक कैमिले मफत (25), मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाले एलेक्सिस वैस्टाइन (28) और विश्व प्रसिद्ध महिला नौका चालक फ्लोरेंस ऑर्थर शामिल हैं। मफत ने लंदन ओलंपिक (2012) के 400 मीटर के फ्रीस्टाइल में स्वर्ण, 200 मीटर के फ्रीस्टाइल में रजत और 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वैस्टाइन ने बीजिंग ओलंपिक (2008) में लाइट वेल्टरवेट डिवीजन में कांस्य पदक हासिल किया था। फ्लोरेंस विश्व की बेहतरीन नौका चालकों में एक थीं।
विला कैस्टेली के मेयर आंद्रे नवरेते ने बताया कि रियलिटी शो की शूटिंग के लिए सभी एथलीट रविवार को ही यहां पहुंच गए थे। इस शो में हिस्सा लेने वाले ब्रिटिश प्रीमियर लीग आर्सनल फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी सिल्वन विल्टोर्ड ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए सहयोगियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘अपने दोस्तों को खोने से मैं दुखी और डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता।’ दुर्घटना के वक्त वह हेलीकाप्टर में नहीं थे।