मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली डायलॉग कमिशन के गठन को मंजूरी दे दी गई। चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली डायलॉग कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए अपना विजन पेश किया था। उस विजन और पार्टी मैनिफेस्टो के 70 बड़े वादों को पूरा करने के लिए यह कमिशन बनाया गया है।
इसके तहत, सरकार के अलग-अलग विभागों में टास्क फोर्स बनाई जाएंगी, जो तय अजेंडा के तहत समयबद्ध प्रोग्राम बनाकर योजनाओं को लागू करेंगी। फिलहाल एयर पॉल्यूशन, यमुना समेत अन्य वॉटर बॉडीज को पुनर्जीवित करने, महिला सुरक्षा, ई-गवर्नेंस, सीसीटीवी, वाइ फाइ, सफाई, अफोर्डेबल व क्लीन एनर्जी, रोजगार व आंत्रप्रन्योरशिप को प्रमोट करने और शिक्षा में सुधार जैसे मामलों पर टास्क फोर्स और कमिटियां बनाई जाएंगी। कमिशन में नौ सदस्य होंगे। केजरीवाल चेयरपर्सन और आशीष खेतान वाइस चेयरपर्सन होंगे।
इस कमिशन में सीएम के अलावा उपमुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेट्री, प्रिंसिपल सेक्रेट्री (फाइनैंस), मुख्यमंत्री के सचिव और चेयरपर्सन द्वारा अपॉइंट किया जाने वाला एक मेंबर सेक्रेट्री इस कमिशन के सदस्य होंगे। चेयरपर्सन इस कमिशन के लिए 2 अन्य लोगों को भी बतौर मेंबर नॉमिनेट करेंगे।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि इस कमिशन के जरिए एक तरफ जहां सरकार और आम लोगों के बीच की दूरी कम होगी, वहीं इसके जरिए आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो में किए गए 70 बड़े वादों को पूरा करने के लिए लोगों के रोजमर्रा के अनुभव और उनके प्रोफेशनल नॉलेज का फायदा उठाते हुए समाज के हर तबके के विकास के लिए नई पॉलिसी तैयार करने में भी मदद मिलेगी। कमिशन की पहली मीटिंग सोमवार या मंगलवार को होगी, जिसमें आगे की कार्ययोजना पर बात होगी और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।