बिजली को लेकर यूपी वालों को मिली बड़ी खुशखबरी
उप्र में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह खुशखबरी बिजली को लेकर है। यदि आप गांव में रहते हैं तो अब आपको न्यूनमत 16 घंटे बिजली मिलेगी। यह योजना अक्टूबर 2016 से लागू हो जाएगी। गांव में अभी तक 6 से आठ घंटे ही बिजली आ रही है।
गांव के साथ शहरी क्षेत्रों में भी बिजली के हालात सुधरने वाले हैं। शहरों में अब 22 घंटे बिजली देने का वादा किया गया है। यह 22 घंटे 24 घंटों में भी तब्दील हो सकते हैं। यानी कि उप्र के शहरों को अब 24 घंटे बिजली मिल सकती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को अधिक बिजली देने के लिए बिजली की वर्तमान उपलब्धता को बढ़ाया जाएगा। अभी प्रदेश के पास 10 हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध होती है। इस बजट में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 21 हजार मेगावॉट किया जा रहा है। इसके लिए अक्टूबर 2016 तक का लक्ष्य बनाया गया है।
इसके अलावा अन्य विद्युत उत्पादकों से पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर बिजली की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश्ा की जाएगी। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों में को-जेनरेशन बढ़ाने का काम किया जाएगा। प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 550 नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 33 केवी, 11 केवी उपकेंद्रों और एलटी लाइन का निर्माण किया जाएगा।
11वीं और 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत ग्रामीण विद्युतीय योजना में लगभग 17300 गांवों एंव मजरों में विद्युतीकरण योजना कराई जाएगी। इसके लिए 11900 करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान है। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है।
2015-16 में एक लाख गांवों और मजरों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र की नई परियोजनाओं के लिए 14504 करोड़ रूपए तथा अनुरक्षण क्षेत्र के लिए 25464 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी।