यूपी बजट में किसको क्या मिला, जानिए

* सड़क व पुल निर्माण के लिए 12 हजार करोड़।
* गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 1152 करोड़।
* मुफ्त सिंचाई के लिए 200 करोड़।
* कन्नौज में बनेगा कैंसर रोग संस्थान।
* लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट को 111 करोड़।
* दवाओं के लिए 587 करोड़।
* स्वतंत्रता सेनानियों व आश्रितों को 8811 की जगह 12 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
* लोहिया आवास के लिए 1500 करोड़।
* आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 3 हजार करोड़ का बजट।
* गोमती की सफाई के लिए 400 करोड़ का बजट।* ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के साथ स्नानगृह योजना पायलट आधार पर लागू होगी। स्नानगृह के लिए 16 करोड़ दिए।
* अब पूरे प्रदेश में लागू होगी राष्ट्रीय पशु धन बीमा योजना।
* बुंदेलखंड के लिए 800 करोड़।
* बुंदेलखंड के सभी जिलों में एक-एक स्पेशल मंडी बनेगी।
* महिला उत्पीड़न रोकने के लिए 100 करोड़।
* 21 शहरों से स्लम हटाने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट।
* कन्या विद्या धन के लिए 300 करोड़ रुपये।
* लखीमपुर खीरी और आजमगढ़ में खुलेगी नई एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी।
* लैपटॉप योजना के लिए 100 करोड़।
* वाराणसी पावरलूम बुनकरों के लिए 44 करोड़।