सजा खत्म होने के बाद भी जेल में रहेंगे संजय दत्त

यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को सजा खत्म होने के बाद भी चार दिन तक जेल में ही रहना होगा।
महाराष्ट्र के राज्य गृहमंत्री राम शिंदे ने बुधवार को कहा कि फर्लो की अवधि समाप्त होने के बाद भी संजय दत्त दो दिन तक जेल से बाहर रहे, जबकि फर्लो बढ़ाने की उनकी अर्जी को लेकर निर्णय लंबित था। मामले में स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। इसके बाद अगले विधानसभा सत्र के दौरान कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि संजय दत्त की फर्लो आठ जनवरी को समाप्त हो गई थी। ऐसे में उन्हें शाम तक जेल पहुंच जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अभिनेता जेल पहुंचे भी थे, लेकिन फर्लो बढ़ाने की अर्जी लंबित होने के चलते वापस आ गए थे।
उधर, दो दिन बाद जेल प्रशासन ने फर्लो बढ़ाने की अर्जी खारिज कर दी। इस बीच दत्त जेल से बाहर ही रहे। शिंदे ने कहा कि आमतौर पर ऐसे मामलों में 45 दिन में� निर्णय लेना होता है, लेकिन अभिनेता के मामले में 113 दिन में निर्णय लिया गया। गृहमंत्री ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। मामले में आठ दिन के अंदर कार्रवाई की जाएगी।संजय दत्त को मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में हुए मुंबई धमाके में दोषी पाते हुए सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें सरेंडर करने के लिए चार हफ्तों का समय दिया गया था। संजय दत्त ने 16 मई 2013 को मुंबई पुलिस के सामने सरेंडर किया था।
आपको बता दें कि संजय दत्त को टाडा (टेरेरिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटीज एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इसमें संजय दत्त पर गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप साबित हुआ था, जिसके तहत उन्होंने 1993 के धमाके के दौरान एक 9एमएम की पिस्तौल और एक एके-56 रायफल रखी थी। सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी, जिसमें से 18 महीने की सजा वह ट्रायल के दौरान ही पूरी कर चुके हैं।