दिल्ली चुनाव हो चुके है और परिणाम के बाद अरविन्द मुख्यमंत्री बन ही चुके है बस शपथ लेना बाकी है पर उनके किये वादों पर अब पड़ताल करने का वक्त आ गया है I एनसीआर खबर एक एक करके आम आदमी पार्टी के किये वादों का विस्तार से विश्लेषण करेगा और उससे होने वाले संभावित फाये और नुक्सान पर भी अपनी राय रखेगा इसी क्रम मैं हम AAP के सबसे चर्चित वादे फ्री #WIFI का आज विश्लेषण करेंगे
दिल्ली मैं फ्री #WIFI कौन और कैसे देगा , जहाँ तक मुझे पता है की मुकेश अम्बानी की रिलायंस जिओ को 4G का लाएसेंस मिला है और उसे ये मार्च तक शुरू होना है अब अम्बानी साहब अपने इमानदार केजरीवाल के साथ मिलकर फ्री WIFI कैसे देंगे ये बड़ा सवाल है ?
दुसरे फ्री WIFI के लिए सरकार एक शुरू होने वाले उपक्रम को कोई सब्सिडी देगी जैसे ब्जिली सस्ती करने के लिए दी थी 🙂 कहीं सस्ती बिजली की तरह फ्री WIFI के लिए भी अम्बानी की कम्पनी को फायदा पहुचाने का खेल Arvind Kejriwal और उनकी पार्टी ने शुरू मैं ही तो नहीं रच दिया जिसे बहुत ही खूबसूरती के साथ जनता को समझा दिया गया
ध्यान रखये की रिलाएंस पहले ही 4G के प्रोजेक्ट को बहुत डिले कर चुकी है I
बहुत से मित्र फ्री WIFI की और आकर्षित तो हैं मगर इस खेल को शायद नहीं समझ पाए क्योकी अगर आपको फ्री WIFI सिर्फ 4G पर ही मिलेगा तो आपको उसके लिए नया हैंडसेट भी खरीदना पड़ेगा क्योकी 2G , 3G हो या 4G सब अलग अलग फ़ोन पर ही चल पाते है और अभी उपलब्ध फ़ोन 4G सपोर्ट नहीं करते 🙂 ऐसे मैं रिलाएंस का पहला रिकार्ड भी हम देखे तो वो कनेक्शन के साथ फ़ोन भी देती है और यही वो सारा खेल है जिसमे आम आदमी पार्टी की और अम्बानी के बीच के खेल पर शक होना शुरू हो जाता है
ये सीधे सीधे फ्री WIFI की चाशनी मैं लपेट कर मुकेश अम्बानी की रिलाएंस जिओ को दोहरा फायदा पहुंचाने का बड़ा खेल भी हो सकता है जिसने उसे फ्री WIFI के नाम डायरेक्ट सब्सिडी के लिए पैसा एक मुश्त या क्रमबार रूप से दिया जा सकता है दुसरे लोगो को फ्री WIFI के नाम पर उसके नए कनेक्शन और नम्बर पोर्टेबिलिटी केनाम पर भी बड़ा फायदा करवाया जा सकता है
कुल मिलाकर फ्री WIFI का असली खेल १४ फरवरी के बाद अरविन्द केजरीवाल के शपथ लेने के बाद ही दिखना शुरू होगा
पर इस सब मैं जनता का कितना फायदा होगा और AAP अम्बानी और बाकी मोबाइल कम्पनियो को कितना फायदा करवाने जा रही है ये वक्त ही बताएगा