
मौलिक भारत नाम की एक एनजीओ ने आज इलेक्शन कमिशन से मांग की है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के निवासी नहीं हैं, लिहाजा उन्हें वोटर आईडी कार्ड न दिया जाए । एनजीओ मौलिक भारत मिशन ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लेटर लिखकर गुजारिश की है कि केजरीवाल को बी.के. दत्त कॉलोनी से वोटर आईडी कार्ड न दिया जाए।
13 जनवरी 2015 को चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे लेटर में एनजीओ ने उस ऐप्लिकेशन की चुनौती दी है, जिसमें केजरीवाल ने अपना अड्रेस तिलक मार्ग से बी.के. दत्त कॉलोनी करने की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का अड्रेस तिलक मार्ग से बदलकर रफी मार्ग पर विट्ठलभाई पटेल हाउस करने की गुजारिश की थी, लेकिन बाद में ऐप्लिकेशन को वापस ले लिया था।
एनजीओ के सदस्यों का कहना है, ‘हमें गाजियाबाद पुलिस से आरटीआई के तहत जानकारी मिली है कि केजरीवाल कौशांबी के रहने वाले हैं । हमारे पास काफी सबूत हैं, जिसके आधार पर केजरीवाल की पहली अर्जी 9 जनवरी को इलेक्शन कमिशन ने खारिज कर दी थी। इसी आधार पर यह अर्जी भी खारिज हो जाएगी।’
इलेक्शन कमिशन को लिखे लेटर में एनजीओ मौलिक भारत ने दावा किया है, ‘पहले जमा करवाए गए कागजात और यूपी पुलिस से मिली जानकारी से साफ होता है कि केजरीवाल गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, न कि दिल्ली के।’