सेंसर बोर्ड अध्यक्ष का इस्तीफा
रा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड को ट्रिब्यूनल की ओर से हरी झंडी दिए जाने की खबरों के बीच फिल्म सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
एमएसजी को फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) की ओर से हरी झंडी दिए जाने की मीडिया रिपोर्टों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने भी इस बारे में सुना है लेकिन इस संबंध में मेरे पास लिखित में कोई सूचना नहीं है। लेकिन यदि ऐसा फैसला हुआ है तो ऐसा कर सेंसर बोर्ड का मजाक बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा तय है और मैंने इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि 16 जनवरी को एमएसजी रिलीज होनी है। लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म को ट्रिब्यूनल के पास भेजा गया था।
उन्होंने हालांकि सीधे तौर पर एमएसजी को अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया लेकिन कहा कि मंत्रालय की ओर से बोर्ड के कामकाज में दखलअंदाजी के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।