
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का निवासी ना होने का दावा करते हुए मौलिक भारत नाम के एनजीओ ने उनके एक आवेदन को चैलेंज किया है।
इस आवेदन को केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अपना पता दिल्ली में करवाने को दिया था। इस एनजीओ ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखते हुए केजरीवाल को दिल्ली की बीके दत्त कॉलोनी का वोटर आईडी कार्ड न देने का निवेदन किया है।
13 जनवरी को चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में एनजीओ ने केजरीवाल के आवेदन को चैलेंज किया है, जिसमें उन्होंने अपना पता तिलक मार्ग से बीके दत्त कॉलोनी करने को कहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आप ने अपना पहला पहला आवेदन वापस ले लिया था, जिसमें उन्होंने केजरीवाल का पता तिलक मार्ग से रफी मार्ग स्थित विट्ठलभाई पटेल हाउस करने की याचना की थी।
आप द्वारा उस आवेदन को वापस लिए जाने के कारण बीजेपी को उसपर प्रहार करने का मौका मिल गया। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का इस बात पर कहना है कि, ‘ये दोहरा मापदंड है। केजरीवाल को पुलिस सुरक्षा तो गाजियाबाद पुलिस देती है और वो दावा करते हैं कि वो दिल्ली में रहते हैं। ऐसा कैसे मुमकिन है?’
मौलिक भारत ट्रस्ट के सदस्य कहते हैं कि केजरीवाल के नए आवेदन को भी इसी आधार पर कैंसिल किया जाना चाहिए। ट्रस्ट के सदस्य का कहना है कि हमें गाजियाबाद पुलिस से एक आरटीआई के जवाब में ये बात पता चली है कि केजरीवाल ने खुद कहा है कि वो कौशांबी(गाजियाबाद) में रहते हैं।
सदस्य ने आगे कहा कि उन लोगों ने चुनाव आयोग को पर्याप्त सबूत मुहैया कराए हैं। इन्हीं के आधार पर केजरीवाल का पहला आवेदन 9 जनवरी को खारिज कर दिया गया था। मौलिक भारत के अजय अग्रवाल ने बताया कि उसी दिन केजरीवाल ने अपना पता बदलवाने के लिए एक अन्य आवेदन डाला था।