इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि भारत को विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद नहीं करनी चाहिए थी। 18वें सार्क सम्मेलन से लौटते वक्त गुरुवार को विमान में संवाददाताओं से शरीफ ने कहा, ‘अतीत में जब भी पाकिस्तान-भारत की वार्ता हुई, हमने कश्मीरी नेताओं से बातचीत की। इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि हमें इस मुद्दे पर कश्मीरी नेताओं की राय को जानना होगा।’
पाकिस्तानी उच्चायुक्त की दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत के चलते सितंबर में भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह की पाकिस्तान यात्रा रद कर दी गई थी। द न्यूज के मुताबिक, शरीफ ने कहा कि भारत को विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद नहीं करना चाहिए था। क्योंकि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी थी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रतिष्ठा, सम्मान और स्वाभिमान के साथ वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है। पाकिस्तान कश्मीर विवाद समेत सभी मसलों के समाधान के लिए अर्थपूर्ण वार्ता का इच्छुक है।