टीम इंडिया ने फिल ह्यूज के निधन पर शोक जताया
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के असामयिक निधन पर शोक जताया। ह्यूज को मंगलवार को शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी और उनका गुरुवार को निधन हो गया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि दुख की इस घड़ी में भारतीय टीम भी समूचे क्रिकेट जगत के साथ है। भारतीय टीम ह्यूज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। हम यह कामना करते हैं कि भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बयान में कहा गया कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिल द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करते है। ह्यूज ने 26 टेस्ट मैचों में 32.65 के औसत से 1535 रन तथा 25 वन-डे में 35.91 के औसत से 826 रन बनाए। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेला।