रामपाल की गद्दी के नीचे हथियारों का जखीरा, प्रेग्नेंसी किट भी मिली

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

बरवाला स्थित संत रामपाल के सतलोक आश्रम में सर्च अभियान के दूसरे दिन हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ। तलाशी में जुटी पुलिस ने आश्रम से तीन रिवॉल्वर, चार राइफल, 26 एयर गन और 103 कारतूस बरामद किए। हथियार रामपाल की गद्दी के नीचे बने कमरे से मिले हैं। एक राइफल रामपाल के बिस्तर के नीचे भी मिली। पुलिस ने रामपाल के कमरे से प्रेग्नेंसी जांच किट भी बरामद की है।

पुलिस को संदेह है कि रामपाल का नक्सलियों से भी कनेक्शन रहा है और आश्रम में नक्सली भी रहे हैं। आश्रम से पकड़े गए 865 लोगों में से कई के नक्सली होने की आशंका है। पुलिस नक्सली कनेक्शन को लेकर फिलहाल पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है और आगे की जांच जारी है। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों को सूची जारी की गई है।

हिसार रेंज के आईजी अनिल राव ने बताया कि उन्हें अंदेशा है कि आश्रम में और भी असलाह मौजूद है। यह कहां रखा है, इसकी जांच जारी है। आश्रम में पानी के गहरे टैंक है। इसमें भी असलाह हो सकता है। इसके लिए टंकियां खाली करवाने की व्यवस्थी की जा रही है। यहां भट्ठी होने की बात सामने आई है। आईजी राव ने बताया कि उसकी तलाश कर जांच की जाएगी कि कहीं असलाह भट्ठी में नष्ट न कर दिया गया हो।

आईजी अनिल राव ने बताया कि हथियार बरामदगी के बाद अब यह जांच की जाएगी कि इनमें से कितने लाइसेंसी हैं और किसके नाम पर हैं। यदि लाइसेंस नहीं है तो ये हथियार कहां से आए, इसकी पूरी पड़ताल की जाएगी। आश्रम से मिर्च बम, मिर्च पाउडर, कंचे, गुलेल, पिचकारी में एसिड भी मिले हैं। आईजी के मुताबिक सर्च अभियान पूरा होने में पांच दिन और लगेंगे।

आश्रम में मिले हथियारों और दूसरे सामानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामपाल ने अपनी फोर्स को पुलिस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर रखा था। सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को आश्रम में छिपे तीन अनुयायी और बाथरूम में बंद एक बेसुध महिला भी मिली हैं। महिला को इलाज के लिए बरवाला के ही अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती आश्रम में मिली दर्जनों पासवर्ड प्रोटेक्टेड अलमारियों को खोलने की है। पासवर्ड का पता केवल रामपाल को ही है। सर्च टीम ने शुक्रवार को इन अलमारियों को खोलने का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस को उम्मीद है कि इन अलमारियों से पुख्ता सबूत मिल सकते हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं