अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी नरमी के रुख और घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन की समाप्ति के बाद मांग में भारी गिरावट ने सोने को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका दिया है।
दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 600 रुपये लुढ़क कर 27 हजार रुपये के स्तर से नीचे 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। यह वर्ष 2010 में ग्लोबल बाजार में आई गिरावट के बाद सोने का अबतक का सबसे निचला स्तर है। चांदी में भी 1,700 रुपये की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई और भाव 36,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।
कारोबारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन खत्म होने के चलते आभूषण निर्माता और खुदरा दुकानदार सोने की खरीद से दूरी बनाए हुए हैं। इसी तरह चांदी के लिए औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग भी फिलहाल ठंडी पड़ी है। दूसरी ओर निवेशक सराफे के कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और शेयर बाजार की तेजी को देखते हुए सोने-चांदी में अपने निवेश को निकाल कर इक्विटी बाजार में पैसा लगा रहे हैं। इन वजहों के चलते सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
घरेलू बाजार में सोने की अठग्रामी गिन्नी में 200 रुपये गिरावट रही और भाव 23,900 रुपये पर आ गए। चांदी सिक्के में 4,000 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी सिक्के के लिवाली भाव 61,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली भाव 62,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गए।
अमेरिका में अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े और डॉलर में मजबूती ने ग्लोबल बाजार में सोने के बाजार को सुस्त कर रखा है। सिंगापुर में सोने के भाव में 2.6 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और भाव 1,167.49 डॉलर प्रति औंस रहे। चांदी भी करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ 16.0 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।